Loading...
अभी-अभी:

राजधानी में सामने आया ब्लैकमनी खपाने का मामला

image

Jan 22, 2018

**भोपाल।** राजधानी के कोहेफिजा इलाके में ब्लैकमनी खपाने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार अमीन कमर खान नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पूर्व पत्नी के फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक खाता खुलवा लिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब छह लाख रुपए का ट्रांजेक्शन होने पर पूछताछ के लिए आयकर विभाग का पूर्व पत्नी को नोटिस पहुंचा। **फरियादी के भाई ने लगाए आरोप...** फरियादी आयशा के भाई इमाद का आरोप है, कि जीजा अमीन कमर खान ने अपनी करोड़ों की ब्लैकमनी को खपाने के लिए फर्जी खाता खुलवाया है। अमीन की मदद उसके रिश्तेदार बाबर खान ने की है, जो लालघाटी चौराहा स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में ही काम करता है, आरोपी ने बहुत पहले बहन के हस्ताक्षर कोरे कागज पर करवाए थे, इसलिए वह आसानी से फर्जी खाता खुलवाने और चेक बुक ईश्यू करने में कामयाब हो गया। इमाद का यह भी कहना है कि आरोपी अमीन सउदी से गोल्ड का करोबार भी करता है, और नोट बंदी के दौरान कई खातों में उसने फर्जी तरीके से ब्लैकमनी छुपाने का काम किया है, वहीं पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के बाद आरोपी अमीन कमर खान और बाबर खान के खिलाफ ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही इस फर्जीवाड़े में बैंक के किसी अधिकारी कर्मचारी की भूमिका है इसकी जांच की जा रही है।