Loading...
अभी-अभी:

झोलाछाप डॉक्टर ने छीन ली एक मासूम से आंखों की रोशनी

image

Aug 28, 2017

जबलपुर : शहर के भीतर एक झोलाछाप डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं, जहां पीलिया बीमारी से ग्रसित 4 साल के बच्चे की आंख में ड्रॉप्स डालने से उस बच्चे की एक आंख की रोशनी चली गई हैं। जबलपुर के थाना हनुमानताल स्थित मुस्लिम क्षेत्र अहमद नगर में शब्बीर अली अपना केजीएन नाम से क्लिनिक चलाते हैं और उनके कार्ड में बाकायदा बीएससी, बीईएमएस लिखा हुआ हैं, लेकिन इन्ही डॉक्टर साहब की लापरवाही ने एक पीलिया बीमारी से ग्रसित 4 साल के मासूम बच्चे उमेश की आंखों से उसकी रोशनी छीन ली हैं।

इतना ही नहीं जब पीड़ित के माता-पिता ने इसकी शिकायत डॉक्टर साहब से की, तो उन्होंने पहले कहा कि हम आपके बच्चे का अच्छे डॉक्टर से इलाज करवा देगें, लेकिन 3 दिन गुजर जाने के बाद जब दोबारा पीड़ित बच्चे के माता-पिता डॉक्टर के पास गए, तो उन्हें अपने क्लीनिक से भगा दिया। इस बात से नाराज पीड़ित बच्चे को लेकर थाना हनुमानताल पहुंचे और लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ शिकायत कर डॉक्टर पर कार्यवाई करने की मांग की हैं। आपको बता दें की पहले भी शब्बीर अली के खिलाफ इसी प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इन डॉक्टर साहब को कई राजनितिक लोगों का संरक्षण प्राप्त होने से इन पर कभी कोई कार्यवाई नहीं की गई।