Oct 20, 2017
होशंगाबाद : पटाखा जलाते समय लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है इसकी एक बानगी होशंगाबाद में देखने को मिली है। होशंगाबाद के विक्रम नगर रसूलिया में पटाखा फोड़ने के दौरान एक 13 साल के बालक समीर गौर के पेट में टिन का टुकड़ा लगने से आंते बाहर आ गयी।
गंभीर हालत में बच्चे को निजी अस्पताल नर्मदा में भर्ती किया गया है, जहां बच्चे का 3 घंटे से ऑपरेशन चल रहा है। इस घटना से उन पालकों को सीख लेनी होगी, जो अपने बच्चों को पटाखा जलाते समय अकेला छोड़ देते हैं।








