Loading...
अभी-अभी:

बड़वानी में चल रहा है शय और मात का खेल

image

Jan 19, 2018

बड़वानी। बड़वानी जिले की 2 नगरपालिकाओं और 5 नगर परिषद के 17 जनवरी को हुए चुनाव के बाद आज मतगणना की जानी है, इस चुनाव में जहां भाजपा से खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय और उमाशंकर गुप्ता जैसे दिग्गजों ने रोड शो और सभाएं की वही कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव उपनेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन और जीतू पटवारी ने रोड पर शो और सभाएं की। अगर जिले की 2 नगरपालिकाओं बड़वानी और सेंधवा की बात करें तो बड़वानी में भाजपा से पूर्व विधायक प्रेम सिंह पटेल की साख दांव पर है यहां से उन्हें कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह चौहान कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे है। वहीं सेंधवा नगर पालिका चुनाव की चर्चा इस बार पूरे प्रदेश भर में है यहां भाजपा अध्यक्ष प्रत्याक्षी सहित 11 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जिसको लेकर कई तरह की बातें की जा रही है और दोनो ही पार्टीयां एक दूसरे पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है और अगर पांच नगरपरिषद की बात की जाए तो दोनों ही पार्टी के बागी अपनी — अपनी पार्टी के लिए सर दर्द साबित हो सकते हैं बाला बच्चन की प्रतिष्ठा की सीट राजपुर में कांग्रेस के बागी कांग्रेस का खेल बिगड़ती नजर आ रही है वही पानसेमल नगर परिषद की सीट पर भाजपा के बागी की वजह से भाजपा के सामने मुसीबत खड़ी होती दिखाई दे रही है, पलसूद और खेतिया में मुकाबला कड़ी टक्कर का दिखाई दे रहा है और अगर अंजड़ नगर परिषद सीट की बात करे तो कांग्रेस प्रत्याक्षी का पक्ष मजबूत दिखाई दे रहा है।