Loading...
अभी-अभी:

म.प्र. सरकार ने किया पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा

image

Jan 19, 2018

भोपाल। देश में मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य बना है जो पेट्रोल और डीजल पर 50 पैसे सेस के रूप मे ले रहा है और पहली बार मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर 50 पैसे सरकार ने सेस लगा दिया है। 50 पैसे सेस टेक्स को आधीरात से लागू किया गया है। सरकार का कहना है की सड़कों के रख रखाव के लिये पेट्रोल औऱ डीजल पर 50 पैसे सेस टेक्स लिया जा रहा है जिससे प्रदेश की सड़को को सही रखा जा सके। प्रदेश के लोगो का कहना है की सरकार गरीबों की जेब पर भार डाल रही है। प्रदेश मे कोई अलग से सड़के नहीं बनाई जा रही है। पूरे देश मे सड़के है औऱ उनका रख रखाव किया जाता है तो फिर प्रदेश मे कोई अलग से थोड़ी सड़कों का रख रखाव किया जा रहा है पहले से ही प्रदेश मे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम बड़े हुये है औऱ सरकार अब डीजल औऱ पेट्रोल पर 50 पैसे सेस लगा कर गरीब जनता को ठग रही हैं