Loading...
अभी-अभी:

मलेरिया विभाग की लापरवाही, नहीं किया दवाई का छिड़काव

image

Jul 11, 2017

ग्वालियर : बारिश के साथ ही ग्वालियर में मलेरिया ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया हैं, लेकिन जिला मलेरिया विभाग द्वारा केवल गंबूजिया मछलियों को तालाबो में छोड़ने के अलावा कुछ नही किया हैं। हालात यह हैं कि कई इलाकों में मच्छर बड़ी संख्या में पनप गए हैं। जिससे मलेरिया तो हो रहा हैं साथ ही डेंगू होने के खतरे भी बढ़ने लगे हैं। पिछले साल डेंगू के कारण ग्वालियर अंचल में कई मौते हो चुकी हैं। ग्वालियर में बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भराब हो गया हैं। इन इलाकों में से पानी नही निकलने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। जिसके कारण अब मलेरिया ने लोगों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया हैं। दरअसल शहर और गांव में मच्छरों को मारने के लिए बारिश पूर्व मलेरिया विभाग द्वारा दवाई का छिड़काव किया जाता हैं, लेकिन इस बार किसी तरह का कोई छिड़काव नही हुआ। जब इस मामले में मलेरिया विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना हैं कि उनके विभाग द्वारा शहर के कई तालाबों मे गंबूजियां मछलियां छोडी गई हैं। जो मच्छरों के लार्वा को खा जाती हैं और उससे मच्छरों के पनपने पर अंकुश लगेगा।

बारिश के पहले हर साल बस्तियों से लेकर ग्रामीण इलाकों में दवाई का छिडकाव किया जाता हैं, लेकिन इस बार किसी तरह का कोई छिडकाव नजर नही आया। इस संबंध में मलेरिया विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि वो लोगों में जागरूकता ला रहे हैं कि अपने आसपास मच्छरों को कैसे पनपने से रोका जा सकता हैं। लेकिन लोगों का कहना हैं कि उन्होंने आज तक ऐसी किसी टीम को नही देखा, जो लोगों को मच्छरों के खतरे और उनके रोकथाम की पाठशाला पडा रही हो।