Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई ड्राइविंग मुहीम

image

Jan 20, 2018

विदिशा। मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के लिये एक ड्राइविंग मुहीम को लेकर योजना चलाई गई है। इसी के तहत विदिशा में समय समय पर नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में पिंक ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए। शिविर में 120 महिला आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए थे। जिसमें से मौके पर 50 महिला आवेदकों ने कंप्यूटरीकृत परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्हें ड्रायविंग लर्निंग लाइसेंस मौके पर अतिथियों द्वारा दिए गए। प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। महिलाएं किसी भी प्रकार से न पिछड़े इसके लिए हर संभव प्रयास प्रदेश में किए जा रहे हैं। महिलाओं से कहा कि लायसेंस लेने के बाद वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय में सम्पन्न हुए पिंक ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइव शिविर में कल्याण सिंह, लालाराम चौधरी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।