Loading...
अभी-अभी:

मूलभूत सुविधाएं न मिलने से, प्रशासन के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

image

Jan 21, 2018

नीमच। मुख्यमंत्री के द्वारा अवैध कॉलोनीयों को वैध कालोनी करने की घोषणा कर चुके है। मगर नपा इन कॉलोनियो को वैध नही कर पा रही है। जिसके कारण हजारों लोग सुविधा से वंचित हो रहे है। नीमच के बघाना क्षेत्र की अमर कॉलोनी, रिटायर्ड कॉलोनी सहित आधा दर्जन कॉलोनियां ऐसी है जहां सालो से न नालियां है न ही सड़क। और न इन्हें किसी योजना का लाभ मिल पा रहा है। इसका एक बड़ा कारण नीमच नगर पालिका और धनेरियाकला पंचायत के परिसीमन का विवाद भी है। जिसमें ये कॉलोनी वासी उलझकर रह गए हैं। कुछ कॉलोनियों के निवासी वोट तो नगर पालिका में करते है लेकिन वे पंचायत क्षेत्र में आ रहे हैं। ऐसे में नगर पालिका हो या पंचायत इन कॉलोनियों की मूलभुत सुविधाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। इस करण कॉलोनी में ना पानी की पर्याप्त व्यवस्था है ना रोड की व्यवस्था है। और ना ही नालियों की व्यवस्था २० साल से मूलभूत सुविधाओं से वंचित करीबन ४००० लोग निवास करते हैं, करीबन १००० मकान है,, इन्हीं सब समस्याओं के लोगों ने 3 दिन से विरोध प्रदर्शन जारी है। महिलाएं पुरुष ने सड़क पर बैठ कर थाली चम्मच बजा कर विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार गोपाल सोनी को ज्ञापन सौंपा यहां के रहवासियों को कहना है, की कॉलोनी को वेध कर हमें जल्द ही मुलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जाए नहीं तो हम अनिश्चत भूख हड़ताल करेंगे व सरकार उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे। उल्लेखनीय है की यहाँ के रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए प्रशासन को आखरी अल्टीमेटम दिया की अब वे जब तक उनकी कॉलोनियां वेध कर उन्हें मुलभुत सुविधाएं नहीं मिलेगी वे क्रमबद्ध आंदोलन को जारी ही रखेंगे। ना यहां पर पानी की व्यवस्था है, न ही अब रोड की व्यवस्था है, न ही स्टेट लाइट की व्यवस्था है। जब कॉलोनीवासी नगर पालिका में मूलभूत सुविधाओं को लेकर आते हैं तो इनको ग्राम पंचायत की ओर धकेल दिया जाता है। जब यह ग्राम पंचायत में मौजूद सुविधाओं को लेकर बात करते हैं तो इन कालोनियों को अवैध कह कर टाल दिया जाता है। दोनों ही सूरतों में यह कॉलोनीवासी आज भी नर्क जैसा जीवन जीने पर मजबूर है। वैध करने हेतु हर तरह के प्रयास किए परंतु किसी प्रकार की सुनवाई ना होने पर आज बड़ी तादाद में पांच ही कॉलोनियों के रहवासी पुरुष महिलाएं युवा ने कॉलोनी के समीप धरने पर बैठे अपनी सभी समस्याओं से अवगत कराया कॉलोनी वासियों का कहना है। बीस वर्षों से हम यहां निवास करते हैं हमें मतदान का अधिकार है परंतु उसके बावजूद भी हमें रोड़ पानी जैसी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है साथ ही सफाई को लेकर पानी के गड्ढे हर कॉलोनीवासियों को बनाना पड़ रहा है क्योंकि वहां नालियां नही हैं वहां के निवासियों को ऐसी कई समस्याएं हैं जिनको लेकर रहवासी रोडो पर आए और उन्होंने कहा कि हमारी समस्याओं का जल्द ही निराकरण नहीं किया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे इसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।