Loading...
अभी-अभी:

वाहन चालक ऑफिस की प्रताड़ना से परेशान, हुआ लापता 

image

Jul 13, 2017

भोपाल : पाठ्यपुस्तक निगम में पदस्थ वाहन चालक रमेश कुशवाहा ​​कल देर शाम अपने घर से लापता हो गये। अपने घर एक 17 पेज का सोसाइड नोट छोड़ा गया हैं। जिसमें अपने आफिस के फायनेंस डिपार्टमेन्ट की एक मेडम सहित अन्य अधिकारी पर पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं। परिजन पाठ्य पुस्तक निगम के कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने पर एमपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामे को शांत कराया। परिजनो का आरोप हैं कि आफिस की प्रताड़ना से वह कल शाम से लापता हैं। परिजनों ने लापता ​की सूचना कमलानगर थाने में की हैं। पाठ्यपुस्तक निगम के मुख्य महाप्रबंधक का कहना हैं कि कुछ दिन पहले वाहन चालक ने आफिस की गाड़ी का सही संधारण नहीं किया था। जिससे उन्हे शौकाज नोटिस दिया गया था। शौकाज नोटिस का जबाव उन्होंने नही दिया इसको लेकर उनसे बातचीत की थी।