Loading...
अभी-अभी:

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कट कर की खुदकुशी

image

Jul 13, 2017

जांजगीर-चांपा : खोखसा गांव के रेलवे फाटक के पास युवक और युवती ने एक साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों युवक-युवती जांजगीर के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने प्रेम प्रसंग में दोनों युवक-युवती द्वारा खुदकुशी की आशंका जताई हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों युवक-युवती शादी करना चाहते थे। लेकिन परिजन राजी नहीं थे, जिसकी वजह से दोनों ने मौत को गले लगा लिया। दोनों ने एक साथ हाथ मिलाकर जान दी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और घटना से वे सदमे में हैं। मामले की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी हैं।