Loading...
अभी-अभी:

व्हाट्स एप पर पोस्ट को लेकर दलित समाज ने किया हंगामा

image

Jan 19, 2018

**शाजापुर**। जिले में व्हाट्सप्प सोशल मिडिया पर सविंधान को लेकर की गयी आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर आज दलित समाज के लोगो ने हंगामा किया। इसी दौरान उत्कृष्ट स्कूल परिसर में घुसकर जबरन स्कूली बच्चों की छुट्टी करवाने के आरोप में जब पुलिस ने दो दलित युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया, तो इन लोगों ने कोतवाली परिसर में ही पुलिस पर आरएसएस और भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। **संविधान और सरकारी सम्पत्ति जलाने जैसी बातें थी...** दरसल व्हाट्सप के एक ग्रुप पर फिल्म पद्मावती के सबंध में राजपूत समाज के एक युवक के द्वारा की गयी एक पोस्ट में संविधान और सरकारी सम्पत्ति जलाने जैसी आपत्तिजनक बातें लिखी गयी थी, उसी को लेकर भीम आर्मी के कुछ युवा विरोध जताकर ज्ञापन देने जा रहे थे, और इसी को लेकर ये स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को भी अपने विरोध में शामिल करवाना चाहते थे जिस पर शिक्षकों ने आपत्ति ली, तो हंगामा खड़ा हो गया, और कोतवाली पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। बाद में शिक्षकों की शिकायत पर दो युवाओं के खिलाफ स्कूल परिसर में घुसकर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया जिस पर दलित समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवली थाने में जमा होकर विरोध पर उतर आये और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अब आंदोलन की बात कह रहे हैं।