Jul 13, 2017
इंदौर : अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस ने एक अलग तरह की सफाया मुहीम शुरू की हैं। अब इस योजना के तहत इंदौर पुलिस और नगर निगम संयुक्त रूप से गुंडों के मकानों को चिन्हित करेगी और उन पर रिमूवल की कार्रवाई करेगी। फिलाहल इंदौर पुलिस ने 6 सौ से अधिक शातिर अपराधियों की सूचि बनाई हैं। जिन पर अगामी दिनों में कार्रवाई शुरू होगी।
इंदौर में लगातार अपराध हो रहे हैं और उन पर नियंत्रण करने के लिए इंदौर पुलिस ने काबू पाने के लिए एक अलग तरह की योजना बनाई हैं। इसके तहत इंदौर पुलिस, नगर निगम के साथ मिलकर अपराधियों के मकानों को तोड़ेगी, इस कार्रवाई में इंदौर पुलिस ने शहर के 6 सौ से अधिक गुंडों की सूची बनाई हैं, इस सूची में पुलिस ने उन गुंडों को शामिल किया हैं, जो इंदौर में लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। साथ ही पुलिस उन गुंडों की सूचि भी बना रही हैं, जिन पर पहले कई तरह के अपराध दर्ज हैं और जिन गुंडों ने अवैध तरीके से या फिर डरा धमकाकर जिसने अपनी सम्पति बना ली हैं। उन गुंडों को भी चिन्हित करते हुए इंदौर पुलिस निगम के साथ मिलकर उनकी सम्पति पर रिमूवल की कार्रवाई अगामी दिनों में करेगी।
पिछले दिनों चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिरपुर तालाब पर मॉर्निग वॉक पर गए व्यापारी की हत्या बदमाशों ने कर दी थी। उसी हत्या के मुख्य आरोपी चेतन नाथा के मकान पर इंदौर पुलिस ने सफाया अभियान के तहत करवाई की। इंदौर पुलिस ने निगम के साथ मिलकर आरोपी चेतन नाथ के चंदन नगर थाना क्षेत्र के अहीर खेड़ी स्थित मकान पर कार्रवाई की। गुंडे के मकान पर कार्रवाई करने का इंदौर पुलिस का मुख्य उपदेश्य यह हैं कि सम्पति के कारण ही ये गुंडे शहर में अपराधों को अंजाम देते हैं। यदि इन गुंडों को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया जाएगा, तो ये अगामी दिनों में किसी भी अपराध को अंजाम देने से पहले एक बार अपने परिवार और खुद के बारे में सोचेंगे।
इंदौर पुलिस ने अपराधियों पर लगाम कसने के लिए अभियान सफाया बड़ी जोर शोर से शुरू किया। लेकिन इस अभियान में इंदौर पुलिस राजनैतिक संरक्षण प्राप्त गुंडो पर कार्रवाई करेगी या फिर सिर्फ उन गुंडों पर ही करवाई होगी जो खुले रूप से या फिर किसी के कहने पर शहर में अपराध करते हैं। जिस तरह की कार्रवाई इंदौर पुलिस ने शुरू की हैं। उससे तो यही अनुमान लगाया जा रहा हैं कि ये करवाई भी छोटे अपराधियों तक ही सिमित रहेगी और बड़े अपराधी अभी भी पुलिस के अभियान से दूर ही रहेंगे।








