Loading...
अभी-अभी:

सामुदायिक भवन के 3 कमरों में 100 बच्चियां रहने को मजबूर

image

Sep 16, 2018

शिवराम बर्मन : आदिवासी जिला डिंडौरी के अमरपुर जनपद के ग्राम अमदरी में 20 लाख रुपए की लागत से वर्ष 2005 में कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम भवन का निर्माण शुरू किया गया था। लेकिन हैरत की बात है कि वर्ष 2005 में अधूरे बने इस भवन में आज दिन तक किसी तरह का उपयोग नहीं किया जा सका।  

20 लाख की लागत से बनाया गया यह भवन सफेद हाथी के रूप में बंद पड़ा हुआ है। मामले की जब हमने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला की भवन जिला सर्व शिक्षा अभियान के लिए बनाया जा रहा है जिसकी निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग है । ग्रामीण यांत्रिकी विभाग डिंडौरी के द्वारा अब तक 20 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन शौचालय लाइट फिटिंग सहित अन्य काम अधूरे है। भवन कस्तूरबा बालिका छात्रावास के लिए तय किया गया था लेकिन जिन बच्चों के लिए छात्रावास बनाया गया है वह आज भी पिछले कई सालों से अमरपुर विकासखंड के सामुदायिक भवन में रहने को मजबूर है। 

छात्रावास पालक शिक्षक संघ की अध्यक्षा फगनी धुर्वे का कहना है कि  हमारे द्वारा कई बार मांग की जा चुकी है कि अधूरे भवन को पूर्ण कर हमें सौप दिया जाए। लेकिन भवन अधूरा होने के चलते सर्व शिक्षा अभियान विभाग ने भवन को हैंडओवर नहीं लिया है । जिसके चलते बच्चिया आज भी अमरपुर पंचायत के सामुदायिक भवन में रहने को मजबूर है जिसमें मात्र 3 कमरे हैं और बच्चों की संख्या 100 है । 

वही जब इस मामले जिला सर्व शिक्षा अभियान के असिस्टेंट इंजीनियर वी के मिश्रा में बात की गई तो उनका कहना है कि वर्ष 2005 में काम स्वीकृत हुआ था जिसमे 20 लाख के आसपास की राशि खर्च की जा चुकी है लेकिन शौचालय ,लाइट फिटिंग ,पानी की व्यवस्था सहित प्लास्टर ओर अन्य काम आज भी अधूरे हैं और हमने इस कारण से भवन को हैंडओवर नहीं लिया है। जब इस मामले में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर वाय आर झारिया का कहना है कि भवन के निर्माण को लेकर 2005 से अब तक 3 ठेकेदार बदले जा चुके है और हमारे द्वारा जनवरी 2014 से लेकर अब तक कई पत्राचार राज्य शिक्षा केंद्र  भोपाल को किया जा चुका हैं कि काम पूरा करने के लिए लगभग ₹27 लाख 98 हजार रुपये की राशि की ओर आवश्यकता है  लेकिन आज दिन तक वहाँ से कोई जवाब नहीं आया है। जिसके कारण से हम भवन को पूर्ण नही करवा पा रहे है और न ही हैंडओवर कर रहे हैं।