Loading...
अभी-अभी:

जातिगत आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट का विरोध करने करणी सेना ने फिर भरी हुंकार

image

Sep 16, 2018

विकास सिंह सोलंकी : जातिगत आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के विरोध में एक बार फिर श्री राष्ट्रिय राजपूत करणी सेना ने हुंकार भरी है, करणी सेना द्वारा जातिगत आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के विरोध रविवार को उज्जैन में विशाल रैली और सभा का आयोजन किया है। इस सभा में प्रदेश भर से 5 लाख लोगो के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।

उज्जैन में होने वाली इस रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में इंदौर से श्री राष्ट्रिय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्त्ता रवाना हुए है। ये सभी कार्यकर्ता यहाँ से रैली स्वरूप बस, कार और दोपहिया वाहनों से उज्जैन पहुंचेगे। उज्जैन रवाना होने से पहले करणी सेना के कार्यकर्त्ता विजयनगर चौराहे पर एकत्रित हुए।

हजारो की संख्या में यहाँ पहुंचे कार्यकर्ताओं की वजह से एमआर टेन पर चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गयी, सभा के मध्यम से करणी सेना केंद्र और प्रदेश सरकार को चेतावनी देने का प्रयास कर रही है। करणी सेना का दावा है कि यदि सरकार ने इनमे बदलाव नहीं किये तो करणी सेना अब अपने आंदोलन को उग्र कर देगी।