Loading...
अभी-अभी:

पचोर बालिका छात्रावास की तीन छात्राओं ने खाया जहर

image

Sep 16, 2018

राजेन्द्र शर्मा : राजगढ़ जिले के पचोर में शासकीय बालिका छात्रावास में शनिवार की शाम कक्षा आठ में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने चूहा मारने की डायमंड ब्रांड की दवा खाकर जान देने की कोशिश की। 

उल्टियां आने की स्तिथि में शासकीय अस्पताल पचोर ले जाया गया जहां डॉ. चंदैया ने प्राथमिक उपचार उपरान्त तीनो छात्राओं को एहतियात के तौर पर राजगढ़ रेफर कर दिया। थानाप्रभारी पचोर एसएएस यादव ने छात्राओं के नाम ज्योति पिता सूरजसिंह सोंधिया निवासी बापची, मधु पिता अनूप जायसवाल निवासी भन्दावद, सुनीता पिता रोडमल वर्मा निवासी सेमली धाकड़ बताए हैं। 

रेफर करने के पूर्व पचोर तहसीलदार ने पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए है हालांकि बयान अभी सार्वजनिक नही किए हैं। परंतु प्रत्यक्षदर्शी नागरिको ने बताया की जिस तरह बयान लिए गए हैं वो संदिग्ध हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्राओं ने जहर क्यों खाया, यह नोबत क्यों आई?

पचोर तहसीलदार व महिला पुलिस कर्मी की मौजूदगी में बालिकाओ के  बयान दर्ज किये। मामले में बालिका छात्रवास की महिला कर्मचारी द्वारा  बच्चियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है मगर पूरा मामला स्प्ष्ट नही हो पाया को बच्ची ने यहां कदम किस कारण उठाया ।बालिकाओ से पूछने पर महिला कर्मचारी द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही जा रही है ।इस मामले में बालिकाओ के परिजनों से बात कही तो उनको इस मामले की जानकारी समय पर नही देते काफी देर से दी और गुमराह किया गया छात्रवास की जिम्मेदारी होती है अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता इस मामले में दोषी पर कार्यवाही की माग करते शिकायत की बात की है फिलहाल बालिकाओ का इलाज जिला अस्पताल राजगढ़ में चल रहा जिनके स्वस्थ्य में सुधार की बात डॉक्टर द्वारा बताया गया है ।