Loading...
अभी-अभी:

प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद भाजपा और कांग्रेस में मचा घमासान

image

Nov 7, 2018

वरूण शर्मा : प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में भारी घमासान मच गया हैै। हर सीट पर टिकट के दावेदारों का विरोध फूट पड़ा है और टिकट कटने की खीज में अब कई नेता जहां दल बदल रहे हैं तो कई निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर रहे हैं|  वहीं कांग्रेस पार्टी के मैहर के  नेता मनीष पटेल  की तरफ से विरोध तेज हो गया है, मनीष पटेल ने कांग्रेस से बगावत कर दी है,  उपचुनावों में कांग्रेस ने मनीष पटेल को चेहरा बनाया था और वे उन चुनावो में हार गए थे।

जिसके बाद मनीष पटेल एक बार फिर 2018 के विधानसभा चुनावों कांग्रेस पार्टी से टिकिट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे पर पार्टी ने टिकिट वितरण में कांग्रेस पार्टी ने फेरबदल करते हुए श्रीकांत चतुर्वेदी को कांग्रेस की टिकिट देकर अपना चेहरा बनाया है ।इस बात को लेकर अब मनीष तिवारी ने बगावत कर दी है पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि वे कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहे है ।साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पास पैसा नही है इसलिए मुझे कांग्रेस ने टिकिट नही दिया ‌उन्होंने कहा कि टिकिट वितरण के बाद न कमल नाथ ने उनसे बात की न ही राहुल सिंह ने उनसे कोई संपर्क किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास जब कोई चेहरा नही था तब उन्हें टिकिट दिया गया उन्होंने खुद का  इस्तेमाल होने की बात कही‌ उन्होंने कांग्रेस कहा कि जब वे कांग्रेस के आलाकमान से बात करने की कोशिश की यहॉ उनसे सवाल किया गया कि तुम्हारे बीवी बच्चे कहा है कहा रहते है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें टिकिट नही दिया जिसके लिए उन्हें जो कारण बताया गया कि वो उपचुनावों में 28 हजार वोट से हार गए थे जिसपर मनीष पटेल का कहना है कि वे जानना चाहते है  सुरेश  पचौरी , महेंद्र सिंह कितने वोट से हारे है इस तरीके से वे कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी घेरते नज़र आये भविष्य में दोबारा कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अब कभी कांग्रेस में शामिल नही होगी।