Loading...
अभी-अभी:

सोमवती अमावस्या : शिव मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़, कर्फ्यू के चलते इन जगहों पर नहीं मिलेगा प्रवेश

image

Jul 19, 2020

विनोद शर्मा : सावन के तीसरे सोमवार और हरियाली अमावस्या होने के साथ साथ सोमवती अमावस्या पर आज शहर के प्रमुख शिव मंदिरो पर सुबह से ही शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला लगा रहा। हालांकि कोरोना के संक्रमण को लेकर शहर में 21 जुलाई तक के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है जिसके कारण लोगों की एक साथ मंदिरो में भीड़ जमा नहीं होने दी जा रही है।

सावन के सोमवार का महत्व
सावन के सोमवार का बड़ा ही महत्व माना जाता है क्योंकि इस माह में भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाती है और पूरे महीने लोग शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते है। शहर के अचलेश्वर मंदिर, कोटेश्वर मंदिर, चकलेश्वर मंदिर और गुप्तेश्वर मंदिर पर लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा पाठ करने के लिए जाते है। 

कोरोना संक्रमण के चलते गर्भगृह में भक्तों को नहीं मिलेगा प्रवेश
हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण मंदिरों में विशेष दिशा निर्देश के बीच ही पूजा पाठ किया जा रहा है। पुजारियों का कहना है कि किसी भी भक्त को गर्भग्रह में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और आने वाले सभी भक्तों को हाथ सेनेटाइजर करने और मास्क पहनने का आग्रह किया जा रहा है।