Loading...
अभी-अभी:

अगर आप भी करते है रूपये कार्ड का इस्तेमाल तो आज ही बदल दें अपना कार्ड...

image

Dec 18, 2018

विकास सिंह सोलंकी : अगर आप रुपे एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। नए साल में आपका रुपे एटीएम कार्ड बेकार हो जाएगा। दरअसल, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 31 दिसंबर 2018 तक मैग्नेटिक रुपे एटीएम कार्ड को बंद करने की घोषणा की है। इसके बदले आपको नए चिप वाले EMV कार्ड लेना होगा।ऐसा नहीं करने पर आप नए साल में पुराने रुपे एटीएम कार्ड से ट्रांजैक्शन नही कर पाएंगे।

बैंक द्वारा पुराने रुपे ATM कार्ड बदलकर उनकी जगह EVM चिप वाला डेबिट कार्ड जारी किया जा रहा है। नए कार्ड के लिए बैंक ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि बैंकों ने फरवरी 2017 से पुराने कार्ड बंद कर दिए हैं। 31 दिसंबर 2018 से इन्हें पूरी तरह बंद किया जा रहा है।EVM चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होगी, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है। यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है, ताकि कोई इसके डाटा की चोरी न कर सके।EMV चिप कार्ड में ट्रांजैक्‍शन के दौरान यूजर को सत्‍यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्‍शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सर्पोट करता है जबकि मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड में ऐसा नहीं होता है।