Loading...
अभी-अभी:

CORONA UPDATE/ इंदौर में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या, अब तक 203 लोगों की मौत

image

Jun 23, 2020

विकास सिंह सोलंकी : कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार युद्ध स्तर पर तैयारी करने में जुटा हुआ है। बता दें कि, एक और जहां लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं मानसून ने भी दस्तक दे दी है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है। 

गौरतलब है कि, बारिश के मौसम में सर्दी बुखार की शिकायत बड़ी मात्रा में मिलती है। उसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी इंतजाम किए हैं। कोरोना महामारी में मौसम के बदलाव से किस तरह रिएक्शन रहेगा उसी को लेकर स्वास्थ विभाग मंथन कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी
इंदौर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण कुमार जड़िया ने बताया की कोरोना महामारी और मौसम बदलाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर 1888 मरीजों के सेम्पल लिए गए थे जिसमें 54 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंदौर जिले में कुल 74389 मरीजों के सेम्पलों की जांच की गई है जिसमें 4427 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

कोरोना के कहर से अब तक 203 मरीजों की मौत
कोरोना महामारी से 203 मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। डॉ. जड़िया ने बताया की इंदौर जिले में लगातार कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़ रहा है। जिले में कुल 3278 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद जिले में 946 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। 

बारिश के मौसम में कोरोना वायरस में आयेगा बदलाव
वही सीएचएमओ प्रवीण कुमार जड़िया ने बताया की आगामी समय में मौसम में बदलाव होना है इसको लेकर स्वास्थ विभाग ने तैयारी कर रखी है। लेकिन यह कहना मुश्किल है कि बारिश के मौसम में कोरोना वायरस में किस तरह का बदलाव होता है। हालांकि डॉ. जड़िया की माने तो जिस तरह इंदौर शहर में आर्थिक गतिविधियां शुरू हुई हैं उसके बाद भी रिपोर्ट में काफी कमी आ रही है। यह इंदौर शहर की जनता की सूझ बुझ के कारण हो रहा है। शहर की जनता में कोरोना वायरस के प्रति लगातार जागरूकता देखी जा रही है।