Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर, इन जिलों में बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या

image

Jun 22, 2020

मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना पैर पसार चुका हैं वहीं, प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में कोरोना संक्रमण का दायरा बदता जा रहा हैं रविवार को देवास में आठ कोरोना पॉजिटिव मिले हैंं इनमें से दिल्ली की दुल्हन है, जो शादी के बाद हाटपीपल्या पहुंची थीं पति इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में रहता है और पैतृक गांव हाटपीपल्या हैं यहां से 15 जून से दिल्ली बारात गई थी। देवास जिले में नए मरीजों में बैंक नोट प्रेस का एक सीआइएसएफ जवान भी मिला है। टोंकखुर्द क्षेत्र के देवली गांव के पांच और राधागंज क्षेत्र का एक मरीज है। जिले में अब 205 पॉजिटिव हो गए हैं। इनमें से 133 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 10 की मौत हुई तो 62 का फिलहाल इलाज चल रहा है।

उज्जैन में कोरोना संक्रमण के पांच नये मामले सामने..
वहीं,  उज्जैन जिले में रविवार रात कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए है। इनमें से चार उज्जैन शहर और एक बड़नगर का है। इन्हें मिलाकर जिले में संक्रमितों की संख्या 844 हो गई है। इनमें से 687 मरीज ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज 88 बचे हैं। कोरोना संक्रमण से 69 मौतें हो चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बड़नगर के शिक्षक कॉलोनी निवासी महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां पूर्व में भी एक कारोबारी पॉजिटिव निकला था। उज्जैन के वीर नगर, पानदरीबा, नामदारपुरा, जयंत परिसर से एक-एक मरीज मिले हैं। रविवार को आठ मरीज स्वस्थ होकर घर गए है।

खंडवा के नए इलाको में फैल रहा कोरोना 
बता दें की खंडवा के नए इलाकों में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए है। शहर में तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से दो संजयनगर और नर्मदापुरम कॉलोनी से हैं, जबकि एक मरीज मांधाता थाना क्षेत्र से है। 72 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। बड़वानी के सेंधवा निवासी युवक और महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित पाए गए युवक के भाई की मौत नौ जून को इंदौर में इलाज के दौरान हुई थी, उसकी रिपोर्ट 16 जून को पॉजिटिव आई थी। 15 जून की रात उसके पिता की भी मौत हो गई थी।