Loading...
अभी-अभी:

बीनाः मोतीचूर नदी के घाट पर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की प्रेरणा देती छात्र-छात्राओं की पेंटिंग

image

Oct 9, 2019

अशफाक अंसारी - बीना की मोतीचूर नदी पर देव रघुनाथ घाट पर समिति द्वारा नगरपालिका के सहयोग से निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। इसी मोतीचूर नदी के घाट पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रतिमा विसर्जन कराया जाता है। इस नदी का अस्तित्व बचाने और नदी को मूल रूप में लाने के लिए मोतीचूर जल एवं पर्यावरण समिति द्वारा सौंदर्यीकरण का काम करीब एक वर्ष से किया जा रहा है। जिसका मूल उद्देश्य जल संरक्षण, पर्यावरण सरंक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखना है।

संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए समिति कर रही पेंटिग द्वारा जागरूक

यही संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए समिति के द्वारा घाट एवं मंदिर की दीवारों पर पेंटिंग कराई जा रही है। स्कूल और कॉलेज के दर्जनों बच्चो के द्वारा स्वच्छता एवं जल संरक्षण का संदेश देने वाली खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई हैं। हालांकि मोतीचूर नदी को बचाने के लिए जहां समिति ने रात दिन एक कर दिया तो वहीं स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं।