Oct 17, 2018
फतह सिंह ठाकुर : जबलपुर के थाना मदनमहल क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में एक तरफा प्रेम के चलते एक सरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने घायल छात्रा को निजी अस्पताल में दाखिल कराया वहीं स्थानीय लोगों ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे प्रेमी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। होटल के कमरे में चल रही खूनी लड़ाई को रोकने गई इलाहबाद निवासी नर्सिंग छात्रा को भी उस आशिक ने नहीं छोड़ा और उस पर भी चाकुओ के दनादन वार कर उसे भी घायल कर दिया।
मामला जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल का है जहां नरसिंह की परीक्षा देने आई शहडोल की छात्रा को उसके आशिक रजनीश झारिया ने एक तरफा प्रेम के चलते जानलेवा हमला कर दिया आशिक कटनी का ही रहने वाला है और वह घायल छात्रा का पुराना दोस्त है दोस्ती मैं एक तरफा प्यार इस वारदात की वजह बनी है। दरअसल रजनीश झारिया नरसिंह की छात्रा से एक तरफा प्यार करता था पिछली आरोपी रजनीश ने अपने प्रेम का छात्रा के सामने इजहार किया लेकिन छात्रा ने इंकार कर दिया जिसके बाद रजनीश का छात्रा को परेशान करना और पीछा करना लगातार जारी रहा आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब घायल छात्रा अपना नर्सिंग का पेपर देने अपनी एक सहेली अनुराधा के साथ जबलपुर पहुंची थी और यहां एक होटल में रुकी हुई थी कमरा खाली करके छात्रा जैसे ही कटनी वापस जाने के लिए बाहर आती है।
तभी आरोपी रजनीश उससे दोबारा अपने एक तरफा प्रेम का इजहार करता है लेकिन हर बार की तरह छात्रा इस बार भी रजनीश को इंकार कर देती है इसी के बाद गुस्से में भड़का आरोपी रजनीश छात्रा पर चाकुओं से हमला कर देता है और होटल से फरार होने के लिए बाहर भागता है लेकिन होटल के बाहर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया फिलहाल दोनों छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई और इसी हालत में दोनों का इलाज जारी है।