Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी की रायसुमारी में राहुल गांधी और कमलनाथ को दी खुली चुनौती

image

Oct 17, 2018

संदेश पारे - मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में राजनैतिक हलचल शुरू हो गई जिसके चलते आज हरदा जिले की दोनों विधानसभा में टिकट को लेकर रायसुमारी के लिए बैठक सम्पन्न हुई डॉ हितेष वाजपेयी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ओर राहुल गाँधी को खुला चैलेंज देते हुए कहा उनमे अगर हिम्मत हो तो हमारे मध्यप्रदेश के 56 जिलों में रायसुमारी करके दिखाए।

हरदा जिले की हरदा ओर टिमरनी विधानसभा में bjp की टिकट के लिए आज रायसुमारी हेतु मध्यप्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन  डॉ हितेष वाजपेयी एवं इंदौर विधायक रमेश मैंदोला पर्यवेक्षक के रूप में हरदा आए जिनके समक्ष दोनों विधानसभा के उम्मीदवार हेतु वोटिंग की गई हरदा विधानसभा में कुल 48 में से 46 ओर टिमरनी के लिए 28 में से 26 वोट डाले गए रायसुमारी के लिए विटिंग तो शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई।

लेकिन हरदा विधानसभा में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोहेल मालिक और bjp के पूर्व विधायक बद्री नारायण अग्रवाल गुरुजी अनुपस्तिथ रहे वही टिमरनी  विधानसभा से पूर्व विधायक मनोहरलाल राठौर ओर क्षेत्रीय ग्रामीण  बैंक के पूर्व अध्यक्ष संतोष पाटिल अनुपस्तिथ रहे हरदा जिले की दोनों विधानसभा हेतु पर्यवेक्ष बनकर आए हितेष वाजपेयी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और राहुल गाँधी को खुला चैलेंज देते हुए कहा उनमे अगर हिम्मत हो तो हमारे मध्यप्रदेश के 56 जिलों में रायसुमारी करके दिखाए कांग्रेस की ग्रहकलह उनको मुबारक।