Loading...
अभी-अभी:

उप-स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला उजागर, कैमरे के सामने मुंह छिपाते नजर आया ठेकेदार का भाई

image

Dec 2, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव : मझगवाँ के केल्हौरा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि, ठेकेदार ने स्वास्थ्य अमले को जर्जर हालत में ही अस्पताल की बिल्डिंग हैंडओवर कर दिया और अस्पताल खुलने से पहले ही बिल्डिंग की दीवारें फट गईं, फर्श धंस गया और बाउंड्री वॉल गिर गई। इस भ्रष्टाचार की खबर स्वराज एक्सप्रेस ने प्राथमिकता से दिखाई थी इसके बाद स्वास्थ्य अमले की नींद खुली और उस भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए इंजीनियर और ठेकेदार मिलकर दीवारों की दरारों में मसाला भरने का काम कर रहे हैं। मौके पर जब स्वराज एक्सप्रेस की टीम पहुंची तब भ्रष्टाचार को छिपा रहा ठेकेदार का भाई कैमरे के सामने मुंह छुपाता नजर आया।

हालांकि भ्रष्टाचार को छिपाने में लगे स्वास्थ्य अमले के कारनामे पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल की बिल्डिंग जब पूरी तरह से जर्जर है तो उसमें अस्पताल खोलना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि घटिया मटेरियल से बनी बिल्डिंग कभी भी धराशायी हो सकती है और बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
बता दें कि स्थानीय ठेकेदार दिनेश गुप्ता से मिलीभगत कर इंजीनियर और सीएमएचओ ने अस्पताल की बिल्डिंग निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया और नतीजा सामने है कि अस्पताल की बिल्डिंग 6 माह भी नहीं टिक सकी। लेकिन अब बिल्डिंग कैंसिल करने की बजाय कमीशन खाए बैठे अधिकारी सिर्फ बिल्डिंग की दरारें भरने का काम कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।