Loading...
अभी-अभी:

पीसी सेठी अस्पताल में परिजनों ने की गार्ड के साथ मारपीट, डॉक्टरों व स्टाफ ने किया काम बंद, मरीजों हो रहे परेशान

image

Dec 2, 2019

विकास सिंह सोलंकी : रविवार रात पीसी सेठी अस्पताल में रात को वार्ड में प्रवेश नहीं देने की बात पर परिजन बिफरे और तोडफ़ोड़ कर दी। गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उसे इतना पीटा कि वह लहुलुहान हो गया और उसे 25 टांके आए। इसके विरोध में सोमवार को पीसी सेठी अस्पताल में डॉक्टरों व स्टाफ ने काम बंद कर दिया।

सरकार अस्पतालों में नहीं होगा काम
मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ का कहना है कि शहर के किसी सरकारी अस्पताल में काम नहीं किया जाएगा। आए दिन परिजन अभद्र व्यवहार कर स्टाफ के साथ मारपीट करते हैं। जानकारी के अनुसार सोनू उर्फ सोनम को प्रसूति के लिए पीसी सेठी अस्पताल में भर्ती किया गया। रात 12 बजे परिवार के किसी पुरुष साथी ने प्रवेश की कोशिश की तो गार्ड जितेंद्र ने रोक दिया। इस पर वे गार्ड से विवाद करने लगे, लेकिन गार्ड ने उन्हें दाखिल नहीं होने दिया। इस पर वे उग्र हो गए और गार्ड पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। लहूलुहान गार्ड को साथी बचाकर इलाज के लिए ले गए, जहां उसे 25 टांके आए। 

सभी डॉक्टर और स्टाफ पीसी सेठी अस्पताल में हुए जमा
घटना से आक्रोशित स्टाफ ने काम बंद कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना शहर के अन्य सरकारी अस्पतालों तक पहुंची, उन्होंने भी काम बंद कर दिया। अस्पताल प्रभारी और चिकित्सा अधिकारी संघ के महासचिव डाॅ. माधव हसानी ने बताया कि किसी सरकारी अस्पताल में काम नहीं होगा। इस तरह काम करना मुश्किल हो गया है। विरोध स्वरूप सभी डॉक्टर और स्टाफ पीसी सेठी अस्पताल में जमा हो गए। गौरतलब है कि पीसी सेठी अस्पताल प्रबन्धक द्वारा की गई हड़ताल के चलते सेकड़ों मरीज परेशान नजर आए, खासकर प्रेग्नेंट महिलाए जो अपनी जांच कराने आई थी। घण्टों बीत जाने के बाद भी उनका इलाज नहीं किया गया।