Loading...
अभी-अभी:

रीवा बंद कराने सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

image

Sep 7, 2018

धीरेन्द्र तिवारी : भारत बंद के दौरान रीवा में आज रेल रोकने गए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठी चलाई व आंशू गैस के गोले छोड़े। पुलिस की इस कार्यवाही में घायल कुछ युवकों को संजय गांधी अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस नेता सुंदरलाल तिवारी व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा अस्पताल पहुंचे और इस घटना में गिरफ्तार किए गए लोगों को छोड़ने के लिए कलेक्टर से बात की इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन को बेहतर चिकित्सा के लिए भी कहा।  

सुबह से ही रीवा बंद कराने के लिए हजारों लोग सड़क पर उतर आए और देखते ही देखते समूचा शहर एक झटके में बंद हो गया सब कुछ शांत चल ही रहा था कि रीवा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन को रोकने के लिए कुछ प्रदर्शनकारियों रेलवे स्टेशन पहुंचकर यहां पर पुलिस पहले से सतर्क थी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीज झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरु कर दिया जिस पर पुलिस ने आशू गैस छोड़ते हुए लाठी भाजी इसमें कुछ लोग घायल हुए।