Loading...
अभी-अभी:

AK 47 से जुड़े मामले का जबलपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानिए पूरी खबर

image

Sep 7, 2018

अमित सिंह : पिछले दिनों बिहार के जिला मुंगेर में पकड़ी गई तीन AK 47 के जुड़े जबलपुर कनेक्शन का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है इस AK 47  के मामले में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है साथ ही पकडे गए तीनो लोगो के पास से तीन कार,11 लाख 78 हजार रुपये नगद, AK 47 बनाने वाली विधि की किताब सहित महंगी शराब जप्त कर पुलिस ने तीनो आरोपियों को आठ दिन के रिमांड में लिया है।

इस पूरे मामले में जो खुलासा हुआ है वो चौकाने वाला था क्योकि जो भी पकडे गए आरोपियों ने किया वो अपने महंगे शौक को पूरा करने और ज्यादा पैसा कमाने की लालच में किया था दरअसल बिहार जिले के थाना मुंगेर में तीन AK 47  के साथ इमरान नाम का एक आरोपी पकड़ा गया था जिसने मुंगेर पुलिस की कड़ी पूछताछ में बताया की वह जबलपुर में सेना के आर्मोर पद से रिटायर एक पुरषोत्तम रजक नामक व्यक्ति से AK 47 लेकर बिहार आया था इस बात की जब जबलपुर पुलिस ने अपनी टीमे लगाकर जाँच की तो मुंगेर में पकड़ी गई तीन AK 47 का जबलपुर कनेक्शन वाली बात सच निकली और पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

जबलपुर पुलिस की पूछताछ में पुरुषोत्तम रजक ने बताया की वह अपने महंगे शौक पूरा करने और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए सीओडी के डिपो से AK 47 के कबाड़ हो चुके कलपुर्जे चोरी कर अपनी कार में रख कर डिपो से बाहर ले आता था और अपने घर पर उसे बना देता था इस प्रकार उसने कई जगह 70 AK 47 राइफल सप्लाई की है वही इस पूरे मामले में पुलिस ने सेना के आर्मोर पद से रिटायर पुरषोत्तम रजक,उसके बेटे शीलेन्द्र रजक सहित सीओडी में कार्यरत सुरेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है।