Loading...
अभी-अभी:

10 साल से फरार ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, नौकरी लगाने के नाम पर करता था वसूली

image

Oct 10, 2018

शिवराम बर्मन - डिंडौरी कोतवाली थाना पुलिस ने 10 साल से फरार 420 मामले में एक 50 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है गिरफ्त में आया आरोपी एक बड़ा ठग निकला जिसने वनविभाग में नोकरी दिलवाने के नाम पर लगभग 6 लोगो को अपना शिकार बनाया और रफू चक्कर हो गया। जिसकी शिकायत 2008 में करंजिया और डिंडौरी थाना में की गई थी तब से आरोपी लंबे समय से पुलिस की आँखों मे धूल झोंक कर फरार चल रहा था। 

पुलिस की गिरफ्त में आया बड़ा ठग जो 2008 में खुद कॉपरेटिव बैंक में डेली वेजस में काम करता था इस ठग का नाम है मतेंद्र उर्फ अन्नू उर्फ मनोज पिता नारायण राजपूत उम्र 50 वर्ष निवासी साही नाका जबलपुर निवासी है पुलिस के बताए अनुसार आरोपी मतेंद्र वनविभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर 20 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से 6 लोगो से पैसा वसूल कर फरार हो गया था। जिसकी शिकायत पीड़ितो ने करंजिया और डिंडौरी थाना में की थी।

2008 से 420 का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मतेंद्र को जबलपुर के ग्राम बिजोरी से गिरफ्तार कर डिंडौरी ले कर आई। जहां उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।