Loading...

नरसिंहगढ़ः नहीं रही अब कोई बाधा, मत देने का ठोस इरादा,  शत-प्रतिशत दिव्यांग करेंगे मतदान

image

May 7, 2019

सुरेश नागर- भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदे के निर्देानुसार राजगढ जिले में निवासरत दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के भागीदार बने यह व्यवस्था जिला निर्वाचन द्वारा सुनिचित की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन-2019 में दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति उत्साह तथा भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु दिव्यांग ओलम्पिक कार्यक्रम कल राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील में स्थानीय स्टेडियम में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री निधि निवेदिता, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सोलंकी सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी, वरिष्ठजन सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

मत का सही उपयोग ही दिव्यांग मतदाता की भागीदारी को सार्थक करता है

जिले में दिव्यांग मतदाता अपने पूर्ण मत का उपयोग कर सके इसके लिए उनके हर मत के अधिकार को सर्वोच्च प्राथमिकता और उनके मत का सही उपयोग ही दिव्यांग मतदाता की भागीदारी को सार्थक करता है। यह उनके उत्साह, प्रयास तथा लोकतंत्र के प्रति विश्वास को दर्शाता है। कलेक्टर ने कहा कि हम सब मिलकर उनके लोकतंत्र के प्रति उत्साह तथा विश्वास को सार्थक करे और कदम से कदम मिलाकर उनके साथ मतदान केन्द्र पर जाकर नैतिक, निष्पक्ष तथा विश्वास के साथ मतदान करे।

आयोजित हुई कई खेल-कूद प्रतियोगिताएं

दिव्यांग ओलम्पिक कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिता जैसे रस्साकसी, चम्मच दौड़, भालाफेंक, दौड़ तथा रेस आदि खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित कर दिव्यांग मतदाताओं का जहां मनोबल बढ़ाया गया। वहीं जिले की कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता ने भी दिव्यांग मतदाताओं के साथ खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेकर उनके मनोबल, दृढ संकल्प एवं लोकतंत्र के प्रति जागरूक आस्था को और बढ़ावा दिया। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा ब्रेल लिपि पुस्तक का विमोचन किया गया तथा उपस्थित जनसमूह को नैतिक एवं निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।