Loading...
अभी-अभी:

13 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत, परिजनों ने बिजली विभाग को ठहराया जिम्मेदार

image

Oct 3, 2018

शैलेन्द्र पँवार - जैसा कि शासन-प्रशासन ने देश को उन्नत बनाने के लिए उज्ज्वला योजना जैसी कई जन कल्याणकारी योजनाओं की जनता को सौगात दी है लेकिन स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही के चलते सरकार की योजनाओं को बट्टा लगा दिया जाता है और कीमत गरीब व मासूम बच्चों को चुकाना पड़ती है।

दरअसल सरदारपुर के ग्राम पंचायत भोपावर के नयापुरा मजरे में डीपी खराब हो जाने से बिजली विभाग निकाल कर ले गया था लेकिन विगत 8-10 दिनों से बिजली के अभाव में नयापुरा के ग्रामीणों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इसलिए कई ग्रामीण पटलावदीया-भोपावर के बीच माही नदी पर जाकर नहाने व कपड़े धोने को मजबूर है। इसी प्रकार भोपावर के नयापुरा मजरे का 13 वर्षीय बालक भी माही नदी पर नहाने गया था लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गई।

बता दें कि परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 8 दिनों से नयापुरा के ग्रामीण अंधेरे में जी रहे हैं, पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय पर गांव में डीपी लगा दी जाती तो शायद उनके बच्चे को नहाने के लिए नदी पर नहीं जाना पड़ता और आज उनका बच्चा जीवित होता। माना कि आज महात्मा गांधी जयंती पर शासकीय अवकाश है लेकिन इस पूरे मामले को लेकर जिम्मेदारों से जब चर्चा करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव करना तक भी उचित नहीं समझा। ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं की जिम्मेदार अपने कर्तव्य के प्रति कितने जिम्मेदार हैं।