Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनाव 2019 : इंदौर लोकसभा सीट पर ३० प्रतिशत हुआ मतदान

image

May 19, 2019

विकास सिंह सोलंकी : लोकसभा सीट पर मतदान रविवार सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया है। कई केन्द्रों में ईवीएम में खराबी आने के मतदान प्रारंभ होने में कुछ विलंब हुआ। मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केन्द्राें के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। 12 बजे तक इंदौर लोकसभा सीट पर ३० प्रतिशत मतदान हुआ है 

इंदौर में 2 हजार 575 मतदान केन्द्र
इंदौर सीट पर 23 लाख 50 हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। यहां पुरुष मतदाता 12 लाख आठ हजार 418, महिला 11 लाख 41 हजार 982 और थर्ड जेंडर 180 हैं। इंदौर सीट पर 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इंदौर में 2 हजार 575 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इंदौर में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के पंकज संघवी और 
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 के वार्ड क्रमांक 6 के मतदान क्रमांक 258 में ईवीएम में खराबी आने के कारण मतदान प्रारंभ होने में 45 मीनट की देर हुई।विधानसभा-1 के बूथ क्रमांक 107 महेश नगर में मतदान प्रारंभ होते ही ईवीएम बंद हो गई जिससे लगभग आधा घंटा मतदान बंद रहा।इंदौर विधानसभा-3 के बूथ 206 राजशाही होटल के सामने में मॉक वोटिंग के बाद ईवीएम बन्द हो गई जिसके चलते यहां भी मतदान प्रारंभ होने में देर हुई। मतदाता कतार में खड़े रहे ।राऊ के मतदान केन्द्र 268 और 269 की ईवीएम भी खराब हो गई, यहां भी मतदान प्रारंभ होने में देर हुई।

20 उम्मीदवार मैदान में
भाजपा से शंकर लालवानी, कांग्रेस से पंकज संघवी, बसपा से दीपचंद अहिरवाल के अलावा 17 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। निर्दलीय प्रत्यशियों में भावना संगेलिया, धीरज दुबे, इफ्तेखार खान, कमलेश वैष्णव, राजेंद्र अग्रवाल, इमरान बख्श, परमानंद तोलानी, प्रकाश वर्मा, प्रवीण अजमेरा, महेंद्र टिकलिया, हाजी अंसारी, रणजीत गौहर, रमेश पाटिल, राजकरण यादव, शैलेंद्र शर्मा, सुरेंद्र, संदीप कडवे शामिल हैं।

सबसे अधिक मतदाता पांच नंबर में, तीन में सबसे कम
इंदौर संसदीय सीट में आठ विधानसभा शामिल हैं। महू धार लोकसभा सीट में आती है। आठ विधानसभा में मतदाताओं की संख्या के हिसाब से पांच नंबर सबसे बड़ा है। यहां पर तीन लाख 92 हजार 769 मतदाता हैं और मतदान केंद्रों की संख्या 402 है। सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन है, जहां एक लाख 94 हजार 784 मतदाता और केवल 220 मतदान केंद्र हैं।