Loading...
अभी-अभी:

पिता की मौत के बाद परिवार ने किया मतदान, मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक

image

May 19, 2019

सचिन राठौर : बड़वानी सेंधवा में अपने पिता की मौत के बाद परिवार ने मतदान कर मिसाल पेश की है। जी हां, शहर के सुदामा कॉलोनी में शिंदे परिवार में पिता की मौत के बाद आज अपने मतदान केंद्र में सबसे पहले पहुंचकर मतदान कर कहा कि देश और राष्ट्र के नाते फर्ज बनता है कि मतदान करें। बता दें कि इस दौरान मृतक के बेटे बहू और पोता पोती ने मतदान किया है।

गौरतलब है कि सेंधवा सुदामा कॉलोनी निवासी तपीराम शिंदे की कल रात मौत हो गई लेकिन परिवार ने अपने बुजुर्ग की मौत के बाद भी मतदान के महत्व को समझा और मतदान कर मिसाल पेश कर दी। गमगीन परिवार ने अपने शौक के बावजूद आज सुबह महिला मंडल मतदान केंद्र पर पहुंचकर मृतक के बेटे बहू और पोता पोती ने मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश और राष्ट्र के लिए हमारा फर्ज है कि मतदान करें इसलिए हम लोगों ने मतदान किया। अपने घर में बुजुर्ग की मौत के बाद शिंदे परिवार द्वारा मतदान करना शहर में चर्चा का विषय बन गया और हर कोई इस परिवार के मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर तारीफ कर रहा है।