Loading...
अभी-अभी:

डबरा में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, छह दिन में 25 मरीज पॉजिटिव

image

May 21, 2020

सतीश दुबे : ग्वालियर जिले के डबरा में कोरोना मरीजों की संख्या 6 दिन में 25 हो गई है। जिसके चलते जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं एसपी नवनीत भसीन ने WHO की टीम के साथ डबरा शहर के कंटेनमेंट जॉन क्षेत्रों का निरीक्षण किया और रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि, कोरोना मरीजों की संपर्क हिस्ट्री जानने व कोरोना मरीज़ों के संपर्क में आए हुए कोई भी व्यक्ति बिना जांच के न छूटे इसको लेकर निर्देश दिए गये हैं।

लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से करें पालन
गौरतलब है कि, ग्वालियर जिले के डबरा में लगातार बढ़ रही कोरोना बीमारी के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के चलते डबरा शहर को टोटल लॉक डाउन पर रखा गया है और जहां जहां कोरोना मरीज मिले हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। जिसके चलते जिला कलेक्टर और एसपी ने WHO की टीम के साथ डबरा नगर का भ्रमण किया और कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। इसके साथ ही स्थानीय अधिकारियों को लॉक डाउन के नियमों का लोगों को कड़ाई से पालन कराने की बात कही है। 

सावधानी ही कोरोना महामारी से बचने का तरीका
जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस बीमारी को रोकने के लिए लोगों को खुद ही सावधानी बरतनी होगी। लॉक डाउन का पालन करना होगा और एक दूसरे के संपर्क में आने से बचना होगा। सावधानी ही इस बीमारी से बचने का तरीका है। फिलहाल हम लोग लगातार डबरा में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या एवं संपर्क हिस्ट्री वाले लोगों को चिन्हित कर उनके टेस्ट करा रहे हैं। आगे इस चैन को बढ़ने से रोकना हमारा पहला लक्ष्य है। नगर की जनता से अपील है कि प्रशासन द्वारा बनाए नियमों का पालन करें और सावधानी बरतें।