Loading...
अभी-अभी:

रायसेन का ये गांव बना कोरोना का घर, 26 नए संदिग्ध मरीज मिले

image

Apr 24, 2020

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में कोरोना अपन पैर पसार चूका हैं। वहीं अब रायसेन का छोटे सा गांव कोरोना का घर बन गया हैं। बता दें गांव अल्ली में 10 कोरोना संक्रमित जमाती मिलने से चर्चा में आ गया है। इस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को घुसने नहीं दिया गया था, यहां 26 नए संदिग्ध मरीज मिले हैं। आज सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसमें करीब एक दर्जन महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आशंका व्यक्त की है कि कुछ मरीजों के लक्षण संक्रमित मरीजों जैसे दिख रहे हैं। अगर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो मरीजों की संख्या में और इजाफा हो जाएगा। क्वारैंटाइन सेंटर में अभी 70 के लगभग जमाती हैं। अब तक शहर में 25 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सभी लोग जमात से लौटकर आए हैं।

बता दें की गांव से प्रदेश के विभिन्न जिलों और दिल्ली की मरकज यहां से कुछ जमाती गए थे। लॉकडाउन लगते ही ये वापस आ गए और अपने-अपने घरों में पहुंच गए। जब प्रशासन को इनकी जानकारी लगी तो सभी को घरों से लाकर क्वारैंटाइन किया गया था। क्वारैंटाइन सेंटर में ही 24 जमाती और एक अन्य जमाती को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। तीन दिन पहले अल्ली गांव के 10 जमातीयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव का सर्वे करने पहुंची थी।
 
जानकारी के लिए बता दें की उस समय संक्रमित जमातियों के परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में घुसने भी नहीं दिया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमले की आशंका को देखते हुए गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे करीब डेढ़ घंटे तक बैठी रही थी। इसके बाद देर रात पुलिसफोर्स गांव में पहुंची और मुस्लिम बाहुल्य इस गांव के रसूखदार लोगों को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई की अगर सर्वें टीम को गांव में नहीं आने दिया गया और कोई अभद्रता की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस चेतावनी के बाद विरोध कर रहे लोगों के हौसले पस्त पड़ गए।