Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूटः खेत में बिछाई गई तार में फैले करेंट में फंसकर वृद्ध की मौत, लाश को छुपाने के आरोप में 4 व्यक्ति गिरफ्तार

image

Nov 21, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव - करंट से हुई मौत के बाद आरोपियों ने जिस वृद्ध की लाश 1 सप्ताह तक सुनसान खेत में छिपाकर रखा, आखिर पुलिस के हाथ उन आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच ही गए। नयागांव थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया। घटना चित्रकूट के नयागांव थाना अंतर्गत टेढ़ी-पतवनिया गांव की है, जहां टेढ़ी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महेश पटेल पिछले 11 नवंबर को सुबह 10 बजे घर से निकला, मगर वापस नहीं लौटा। गुम हुए वृद्ध की परिजनों ने तलाश की मगर, कोई सुराग नहीं मिल सका। तब परिजनों ने नयागांव थाना में सूचना दी मगर 1 सप्ताह बाद गांव के समीप खेत में वृद्ध की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।

पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने लाश को दूर ले जाकर अरहर के घने खेत में छिपाया

इस संबंध में परिजनों ने भी आरोप लगाया था कि वृद्ध महेश की मौत खेत में करंट से हुई है और हुआ भी वही जिसका परिजनों को शक था। चूँकि खेत में बिछाई गई तार में फैले करेंट से वृद्ध फंस गया और उसकी मौत हो गई, लेकिन पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने लाश को दूर ले जाकर अरहर के घने खेत में छिपा दिया और एक सप्ताह तक पुलिस और परिजन लाश को ढूढ़ते रहे, एक सप्ताह बाद आखिर लाश मिल गई। हालाँकि पुलिस ने दो संदेहियों को गिरफ्तार भी कर लिया था जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई। जिसके बाद घटना में शामिल 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है।

आरोपी खेत में करंट लगाकर, जंगली जानवरों का करते थे शिकार

दरअसल आरोपी खेत में करंट लगाकर, जंगली जानवरों का शिकार करते थे। मगर जंगली जानवरों की बजाय करंट की चपेट में आकर वृद्ध महेश की मौत हो गई। इसके बाद फंसने के डर से उन आरोपियों ने वृद्ध की लाश गांव के दूर ले जाकर एक खेत में छिपा दिया। जिससे पुलिस को वृद्ध की डेड बॉडी तलाशने में 1 सप्ताह लग गई। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आईपीसी की धारा 304, 201/34 एवं अपराध क्रमांक 185/19 के तहत चित्रकूट न्यायालय में पेश किया, जहां से उन आरोपियों को जेल भेज दिया गया।