Loading...
अभी-अभी:

आलोटः लोक सेवा केंद्र पर अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में तोड़े गए ताले, कंप्यूटर सिस्टम को छुआ तक नहीं

image

Nov 21, 2019

राकेश मेवाड़ा - रतलाम जिले के आलोट नगर तहसील परिसर स्थित लोक सेवा केंद्र जहां पर नागरिकों के लिए आवेदन ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराने का केंद्र है। जहां मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा लोक सेवा केंद्र के ताले तोड़े गए और अंदर दराज में रखे हुए रुपए भी ले गए। यहां तक कि लोक सेवा केंद्र में निगरानी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की मशीन को भी उठा ले गए, ताकि कोई सुराग ना मिले। हैरान करने वाली बात यह है कि लोक सेवा केंद्र में लगे हुए 5-6 कंप्यूटर सिस्टम को छुआ तक नहीं गया।

लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को सुबह पता चला इस चोरी के संबंध में

रात में हुई इस घटना का किसी को पता तक न चला। सुबह जब लोक सेवा केंद्र पर काम करने वाले कर्मचारी आए, तब उन्हें पता चला कि लोकसभा क्षेत्र के ताले टूटे हुए हैं और दरवाजे खुले हैं। अंदर जाकर देखा गया तो, 5-6 कंप्यूटर सिस्टम सुरक्षित रखे थे परन्तु सीसीवी कैमरे की मशीन उठा ले गये थे चोर। जांच पड़ताल के पश्चात नजदीकी पुलिस थाना पर सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।