Loading...
अभी-अभी:

किसान के साथ 40 हजार की ठगी, गिरफ्तार आरोपी से पूछतांछ जारी

image

Jan 13, 2019

सुनील वर्मा - दरअसल बंशीपुरा निवासी किसान महक सिंह मुरार थाना क्षेत्र में 5 जनवरी की दोपहर में एमएच चौराहा लगे एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गया था तभी महक का डेबिट कार्ड काम नहीं किया एटीएम पर पहले से ही तीन युवक खड़े थे और उन्होंने ने महक से कहा की सर्वर डाउन है और उसकी मदद करने के बहाने डेबिट कार्ड बदल लिया महक को इसका पता भी नहीं चला और महक घर पहुंचा तो कुछ देर बाद 40 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। और इसके बाद 42 हजार की शॉपिंग का मैसेज आया। इसके बाद महक तुरंत मुरार थाने गया। और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन वहां पुलिस के स्टाफ ने कहा की आवेदन दे जाओ।

घेराबंदी कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

महक आवेदन देकर वार्ड 3 के पार्षद शैलू कुशवाह के पास गया और उनके साथ मुरार स्थित ज्वेलर्स के यहां गए यहीं से खरीदारी का मैसेज आया था यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में ठगों के फुटेज आ गए फुटेज थाने लेकर पहुंचे तो पुलिस के स्टाफ ने बोला सीडी दे जाओ इसके बाद किसान महक ने खुद ही जांच शुरू कर दी और पार्षद ने 12 वाट्सएप ग्रुप में फुटेज भेजे महक ने भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फुटेज भेज दिए तभी शनिवार दोपहर में कुछ महक परिचित वहां से गुजरे थे तो उन्होंने देखा की एक्सिस बैंक के पास ही दो युवक खड़े हुए है उने देखे। इनके चेहरे फुटेज से मिलाए। और तुरंत पार्षद को बुलाया और घेराबंदी कर दोनो युवको को पकड़ लिया।

दो युवक भाग निकले

दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस को बुला कर उनके हवाले कर दिया पकड़े गए दोनो ठगों ने अपना नाम मुशर्रफ हुसैन और मोहसिन खान बताया जोकि हरियाणा और पुनाना मेवात के रहने बाले है वहीं इनके दो साथी यूसुफ खान और हफीज अहमद फरार अभी फरार हैं जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि यह 4 युवक कार से ग्वालियर आते थे और गोला का मंदिर स्थित होटल में रुकते थे और दो-तीन दिन वारदात कर हरियाणा निकल जाते थे फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।