Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूट में आज से 5 दिवसीय दीपावली मेले की शुरुआत, 30 लाख श्रद्धालुओं का उमड़ेगा जनसैलाब

image

Nov 5, 2018

रामनरेश श्रीवास्तव : धर्मनगरी चित्रकूट में आज से 5 दिवसीय दीपावली मेले की शुरुआत हो गयी है, दीपावली के इस महापर्व में दीपदान के लिए 30 लाख श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा। देश के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच रहे है और मंदाकिनी स्नान कर कामदगिरि की परिक्रमा में जुट गए हैंं। भारी भीड़ को देखते हुए दोनों प्रांतों के प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जगह जगह खोया पाया केंद्र बनाये गए है। वाहनों के लिए अस्थायी मेला बस स्टैंड भी बनाये गए हैं। 

बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से दोनों प्रदेशों के प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है। नगर परिषद् की और से पानी विजली साफ़ सफाई व् खोया पाया केंद्र में बिछड़ों को मिलाने के लिए 24 घंटे 5 दिनों तक मेले में सतत ब्यवस्था की गयी है ! मेले में पर्याप्त फ़ोर्स की व्यव्स्था है। कई जोनो में मेला क्षेत्र को बांटकर अधिकारियों को तैनात किया गया है। एम्बुलेंस, पानी के टैंकर हर जगह लगे हैं। मोबाइल रहकर भी मेले का लगातार जायजा लिया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रभु श्रीराम की तपोभूमि में दीपावली को कामदगिरि पर्वत में दीपदान का विशेष महत्त्व माना गया है। इसी के चलते देशभर से श्रद्धालु आते हैं । मान्यता है कि दीवाली में कामदगिरि में दीपदान करने से सारी मुरादें पूरी होती हैं। लाखों श्रद्धालु यहां आकर पहले कामदगिरि में दीपदान करते हैं फिर जाकर घरों दिया जलाते हैं  ताकि वर्ष भर उनके घरों में खुशियाँ बनी रहें।