Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 2907 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी पांच करोड़ जनता

image

Nov 27, 2018

मध्य प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के तहत 230 सीटों पर मतदान किया जा रहा है जिसके लिए राज्य भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है 5 करोड़, 4 लाख 95 हजार, 951 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, प्रदेश में कुल 65,341 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें से शहरी क्षेत्र में 17,036 जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 48,305 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं इस बार कुल 2907 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं इनमें 1102 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

सीएम शिवराज सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 3,00,782 कर्मचारी चुनाव कार्य में लगेंगे इनमें 45,904 महिला कर्मचारी शामिल हैं स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये 1.80 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है इनमें केन्द्रीय और राज्य के सुरक्षाकर्मी शामिल हैं भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, संवेदनशील पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है वेबकास्टिंग के जरिए से 6,655 पोलिंग बूथों पर लाइव प्रसारण और 6,400 पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से विशेष निगरानी रखी जा रही है।

कांग्रेस की जीत का जताया भरोसा

आयोग के मुताबिक, प्रदेश में कुल पांच करोड़ चार लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे इनमें 2,63,14,957 पुरुष वोटर और 2,40,77,719 महिला वोटर शामिल हैं आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में हो रहे मतदान के नतीजे 11 दिसंबर को गणना कर घोषित किए जाएंगे।