Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए प्रदेश में आज मतदान, 277 मतदान केंद्रो पर सामग्री वितरण

image

Nov 27, 2018

यश नागर : नरसिंहगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए प्रदेश में आज मतदान किया जाएगा। नरसिंहगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले 277 मतदान केंद्रो पर तैनात मतदान दलों को मंगलवार सुबह वीवीपेट, ईवीएम सहित सामग्री वितरण कर रवाना किया गया। सुबह से ही मतदान में तैनात किए गए कर्मचारियों का उत्कृष्ट स्कूल में जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। देर दोपहर तक कर्मचारियो को सामग्री वितरित की गई। इस दौरान पर्यवेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर राजगढ़ ने भी स्ट्रांग रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मतदान प्रक्रिया में जुड़े कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सिद्धार्थ जैन, नायब तहसीलदार विकास रघुंवा समेत मतदान में लगे सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे। 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - 
तहसील में मतदान केंद्रो पर 1220 कर्मचारियो के साथ सुरक्षा की दृष्टि से 612 पुलिस जवानो की तैनाती की गई है। वही 76 संवेदनाल मतदान केंद्रो पर अतिरिक्त जवानो के साथ केमरे भी लगाए गए है। निर्वाचन अधिकारियो ने मतदान प्रक्रिया में बाधक बनने वाले तत्वो पर तत्काल सख्ती से कार्रवाई की बात कही है। इसके अलावा अधिकारियो ने सभी नागरिको से मतदान करने की अपील भी की। मतदान दिवस के मौके पर अवका घोषित किया गया है। ऐसे में निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियो को भी कार्यमुक्त करने के निर्देश जारी किए गए है। 

अति संवेदनाल केंद्रो पर रहेगी विष नजर - 
मंगलवार को मतदान केंद्रो का दौरा करन पहुंचे निर्वाचन अधिकारियो ने अतिसंवेदनाल केंद्रो पर विष नजर होने की बात कही है। अधिकारियो ने इन केंद्रो पर पुलिस जवानो की तैनाती के साथ-साथ वरिष्ट पुलिस अधिकारियो को लगातार निरीक्षण करने के भी निर्दे जारी किए गए है।