Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन के दिवंगत टीआई के परिवार को 50 लाख सहायता राशि, बेटी को नौकरी का ऐलान

image

Apr 22, 2020

उज्जैन के नीलगंगा थाना टीआई यशवंत पाल (59) की मंगलवार को कोरोना से इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। 6 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 27 मार्च को उनके थाना क्षेत्र की अंबर कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव संतोष वर्मा की मौत हुई थी। इसके बाद इस कंटेनमेंट एरिया की व्यवस्था टीआई खुद देख रहे थे। यहीं पर वे संक्रमित हुए और उनकी हालत बिगड़ती चली गई। तबीयत में सुधार नहीं होने पर 12 दिन पूर्व इंदौर के अरविंदो अस्पताल में रैफर किया गया। लंबे इलाज के बाद इंदौर के अरविंदो अस्पताल में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे उनकी मौत हो गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीआई यशवंत पाल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को आर्थिक सहायता और दिवंगत टीआई की बेटी को नौकरी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट के माध्यम से एलान किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘हैश टैग कोविड19 से लड़ते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राण त्याग देने वाले उज्जैन नीलगंगा के थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल जी को विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। हम सब उनके परिवार के साथ हैं।

एक अन्य ट्वीट कर सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि ‘दु:ख की इस घड़ी में दिवंगत यशवंत पाल जी के परिवार के साथ मैं व पूरा प्रदेश खड़ा है। शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपए, असाधारण पेंशन, बेटी फाल्गुनी को उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति व स्व.पाल को मरणोपरांत कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जायेगा।