Loading...
अभी-अभी:

जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान 7 वर्ष की बच्ची की मौत

image

Dec 20, 2018

देवास जिला चिकित्सालय में डाक्टरों की लापरवाही के चलते कई बार मरीजों की जान पर बन आई है। डाक्टर मरीजों को जिला चिकित्सालय से इंदौर एमवॉय अस्पताल रैफर कर कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड लेते है और इधर रास्ते में मरीज दम तोड़ देता है। हर बार किसी न किसी मामले को लेकर जिला चिकित्सालय सुर्खियों में बना रहा था। एक बार फिर डाक्टर की लापरवाही से एक बच्ची की मौत होने को आरोप परिजनों ने लगाया है। 

दरअसल तिथि पिता अजय देशमुख 7 वर्ष को उल्टी-दस्त होने के चलते परिजन उसे बुधवार सुबह करीब 7 बजे जिला चिकित्सालय लेकर आए थे। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची तिथि के परिजनों ने आरोप लगाया कि डाक्टर की लापरवाही से बच्ची की जान गई। बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि तिथि को भर्ती करने के बाद इलाज समय पर शुरू नहीं किया था। डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही उसकी मौत हुई है। तिथि की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करने की मांग की है। वहीं डाक्टर मनीषा मिश्रा का कहना है कि 12 बजे करीब जब उन्होंने देखा तो उसे तेज बुखार था। सांसे नहीं चल रही थी। हार्ट चल रहा था। तिथि को मंगलवार को रात से ही बुखार था।