Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का रायगढ़ स्टेडियम में आयोजन, 11 प्रदेशों के बच्चे ​होंगे शामिल

image

Dec 20, 2018

भूपेंद्र सिंह : 64वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 18 से 22 दिसम्बर तक रायगढ़ स्टेडियम में हो रहा है । इसमें 172 प्रकार के खेल होना बताया गया, 16 प्रदेश के 551 बच्चे 17 से 19 वर्ष के बच्चे इस खेल भाग ले रहे हैं ।वेट कैटेगरी में 34 मैडल दिए जाने हैं,जो बच्चे इस खेल में मैडल जीतेंगे उन्हें 15 हजार नगद और 10वीं 12वीं के एग्जाम में 15 अंक बोनस दिया जाएगा।

सबसे महत्वपूर्ण बात पिछले 3 वर्ष से थाई बॉक्सिंग को इस आयोजन में जोड़ा गया है,इस खेल का आयोजन अब तक भारत में तीन बार आयोजन हुआ, जिसमें एक बार पुणे महाराष्ट्र में,और रायगढ़ में यह दूसरी बार इसका आयोजन किया गया है।जो प्रदेश के लिए और जिले के लिए गर्व की बात है,फिर भी इस आयोजन में जिले के अधिकारी मजाक उड़ाते देखे गए।

जिला शिक्षा अधिकारी 16 प्रदेश से बच्चे खेलने आए कह रहे हैं, वहीं मौजूद संयोजक 11 प्रदेशों से बच्चो का आना कहा है, रायगढ़ स्टेडियम में जब बच्चे खेल रहे थे तभी स्टेडियम के अंदर गाय चरती देखी गई, और बच्चों के लिए डॉक्टर की सुविधा नहीं थी,यहां नर्स कंपाउंडर ही बच्चों के इलाज करते देखे गए। इस आयोजन में जिला के अधिकारी कितने गंभीर हैं इन बच्चों का भविष्य क्या होगा,आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं।