Loading...
अभी-अभी:

आदिवासी युवती के शोषण और अपहरण का सनसनीखेज मामला, 3 महीने बाद भी युवती को नहीं ढूंढ पाई पुलिस

image

Oct 15, 2019

केवलारी(सिवनी)- बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारों के बीच देश और प्रदेश में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ जघन्य अपराधों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। ऐसा ही एक सनसनीखे़ज मामला केवलारी थाना अंतर्गत  ग्राम खैररांजी में सामने आया है। जहां पीड़ित पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिक आदिवासी बच्ची को प्रेम प्रसंग के झांसे में लाकर उसका दैहिक शोषण गांव के ही एक आदिवासी प्रदीप कुमार उम्र 18 वर्ष द्वारा किया गया ​है। जिससे वह गर्भवती हो गयी। 

आरोपी के परिजनों ने की साजिश
पीड़ित लड़की को लगभग 6 माह का गर्भ धारण हुआ तो हड़कंप मच गया।  मामला उजागर होता देख लड़के व उसके परिजनों द्वारा गर्भपात के प्रयास किए गए लेकिन सफल ना होने की स्थिति में और मामला सार्वजनिक होता देख आरोपी प्रदीप कुमार एवं उसके परिजनों ने साजिश कर लड़की का अपहरण कर लिया और पिछले 3 माह से लड़का और लड़की को गायब कर दिया है जिनका कोई पता लड़की के परिवारजनों और पुलिस को नहीं चल पा रहा है। 

तीन महीने से युवती लापता
परिवारजनों ने बताया कि युवती 15 जुलाई 2019 से गुम है। केवलारी पुलिस द्वारा बहुत मुश्किल से 26 अगस्त 2019 को आईपीसी की धारा 363 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई, किंतु मामले की गंभीरता और युवती के नाबालिग होने की स्थिति में पीड़ित पक्ष मांग कर रहा है कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर गिरफ्तारी हो तो वहीं केवलारी पुलिस इस मामले में अपहरण की आशंका जता तो रही है। केवलारी पुलिस की संवेदनहीनता का आलम यह है कि 3 माह से गायब नाबालिक युवती और आरोपी अपहरणकर्ता को खोज तक नहीं पाई है। पुलिस की इस लचर और ग़ैर ज़िम्मेदाराना कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासियों में ख़ासा रोष व्याप्त है।