Aug 2, 2018
सन्दीप मिश्रा - मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर खूनी सुबह हुई है यहाँ एक युवक की सिर और हाथ पैर कटी लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी युवक की कई और हत्या कर लाश को यहाँ ठिकाने लगाया गया है पुलिया के निचे नाले किनारे मिली लाश की सिनाख्ती करना पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है गुरूवार सुबह डायल 100 को सूचना मिली कि बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा इलाके के नाले की पुलिया के निचे नाले किनारे बोरे में बंद एक लाश पड़ी है।
नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही बोरा खोला उसमे सिर और हाथ-पैर कटी लाश मिली फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है मृतक की सिर नही होने और उसके पास से किसी भी तरह का पहचान पत्र नहीं मिलने की वजह से उसकी शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है पुलिस के मुताबिक यह हत्या का स्पस्ट मामला है इसमें हत्या कही और कर लाश को यहाँ ठिकाने लगाया गया है।
आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का किया दावा
पुलिस ने आशंका जताई है कि लाश को रात के अँधेरे में फैंका गया है हत्यारों का प्रयास शव को पानी में फैंकने का रहा होगा लेकिन अँधेरा होने की वजह से लाश को पानी में नहीं फैंक सके पुलिस ने लाश की शिनाख्त करना बड़ी चुनौती बताया है इसके साथ ही जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।








