Loading...
अभी-अभी:

श्रीराम कॉलेज बसई में दूसरा बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, जेयू ने रिकॉर्ड खंगालने के दिए निर्देश

image

Aug 2, 2018

विनोद शर्मा : दतिया के श्रीराम कॉलेज बसई के लगातार दूसरे बड़े फर्जीवाड़े के उजागर होने के बाद जीवाजी विश्वविधालय के अधिकारियों ने इस कॉलेज के संचालकों को सबक सिखाने का निर्णय कर लिया है। अब तक मामले को आया-गया करते रहे जेयू अधिकारियों ने इस कॉलेज के पिछले सत्रों का भी पूरा रिकॉर्ड खंगालने के निर्देश कर्मचारियों को दे दिए हैं। 

कर्मचारियों ने पहले दिन पिछले चार सत्रों की पड़ताल में पाया कि कॉलेज के तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थियों के नाम से अंकसूचियां बनी हैं। श्रीराम कॉलेज बसई को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश सिंह कुशवाह ने प्रभारी सहायक कुलसचिव एसएस तेबतिया को निर्देश दिए कि वह पूरी पड़ताल करवाएं कि पिछले सत्रों में इस कॉलेज के कितने विद्यार्थियों के नाम से अंक चार्ट में चढ़े, कितनों की अंकसूची बनी। कितनों की अंकसूची बाद में अंक चार्ट के आधार पर बनना संभावित है।

परीक्षा नियंत्रक के निर्देश पर एसएस तेबतिया ने परीक्षा शाखा की बीए,बीएससी व बीकॉम के सीट प्रभारियों को इस काम पर लगा दिया है।परीक्षा शाखा के कर्मचारियों ने इस कॉलेज से जुड़े शैक्षणिक सत्र 2014-15 से लेकर 2017-18 तक के रिकॉर्ड को खंगाला। लगभग तीन दर्जन अंकसूचियां बनने की जानकारी सामने आ गई है। उम्मीद है कि दो दिन की पड़ताल में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।