Loading...
अभी-अभी:

एक युवक ने बड़ी बहादुरी के साथ विशालकाय अजगर को पकड़कर छोड़ा जंगल में

image

Oct 3, 2018

त्रिलोक राठौर - ग्राम हतनावर में एक युवक ने बड़ी बहादुरी के साथ विशालकाय अजगर को पकड़ा जिसके बाद पूरे क्षैत्र में इस युवक की बहादुरी की चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल धार जिले के धरमपुरी थाना क्षैत्र अंतर्गत ग्राम हतनावर के नर्मदा तट पर करीब 7 फीट लंबे और 10 किलो वजनी अजगर नर्मदा में बहते हुए किनारे पर आ गया जिसे बड़ी बहादुरी के साथ युवक सरदार ने पकड़ा और पकड़कर उसे खुद ही नर्मदा तट के समीप जंगलो मे सुरक्षित छोड़ दिया।

युवक सरदार ने बताया की नर्मदा किनारे गया हुआ था इसी दौरान एक बड़ा अजगर नर्मदा में तैरते हुए देखा और देखते ही देखते अजगर किनारे पर आ गया और वहीं किनारे पर पानी मे बैठी भैस के पास चला गया जिससे लोगो में दहशत फैल गई।

चिल्ला चोट होने पर में किनारे पर पहुंचा और अजगर को पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा और करीब आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा जा सका। आपको बता दें युवक सरदार पहले भी कई जहरीले जानवर पकड़कर उन्हें जंगलो में सुरक्षित स्थानो पर छोड़ा चुका है।