Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय फिजियोलॉजी एमडी को आयुष विभाग ने 10 साल बाद दी मान्यता

image

Dec 16, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में 10 साल बाद एक बार फिर शरीर क्रिया विज्ञान यानी फिजियोलॉजी एमडी को आयुष विभाग ने मान्यता दी है 4 सीटें एमडी की अब फिजियोलॉजी यानी शरीर क्रिया विज्ञान की इस साल से शुरू हो जाएगी दरअसल शहर के आयुर्वेदिक महाविद्यालय में फिजियोलॉजी में एमडी की मान्यता 2006-07 के सत्र में थी बाद में आयुष विभाग ने कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और प्रोफेसरों की भर्ती नहीं होने के चलते एमडी की मान्यता खत्म कर दी थी।

विश्वविद्यालय के निरीक्षण के बाद मिलेगी मान्यता

इसके बाद से ही महाविद्यालय प्रबंधन ने सीसीआईएम में आवेदन देकर दोबारा से एमडी फिजियोलॉजी शुरू कराने के लिए आवेदन किया था सीसीआईएम और विश्वविद्यालय के निरीक्षण के बाद इस साल से एमडी में प्रवेश शुरू हो गए हैं अब शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में नया भवन स्टाफ की भर्ती सहित दूसरी कमियां पूरी कर ली गई है इसलिए सीसीआईएम कॉलेज को एमडी फिजियोलॉजी की मान्यता देते हुए एडमिशन के निर्देश दिए हैं खास बात यह है कि कॉलेज प्रबंधन अब शरीर संरचना यानी एनाटॉमी में भी 5 सीटों के लिए आवेदन कर रहा है उसे उम्मीद है कि सीसीआईएम और विश्वविद्यालय के निरीक्षण के बाद उसे यह मान्यता भी मिल जाएगी।