Loading...
अभी-अभी:

चुनाव खत्म होने के बाद भी कांग्रेस व् बीजेपी का झगड़ा जारी, बीजेपी आईटी सेल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज

image

Dec 16, 2018

अज़हर शेख - चुनाव खत्म होने के बाद भी कांग्रेस बीजेपी का झगड़ा जारी है दोनों ही पार्टियों ने अब लोकसभा चुनाव की तैयारिया शुरू कर दी है ऐसे में बीजेपी आईटी सेल द्वारा मतदाताओ को कॉल कर उनके मतदान के बारे में जानकारी लिए जाने की शिकायत कांग्रेस ने क्राइम ब्रांच को की थी, शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने बीजेपी आईटी सेल से जुडी कंपनी के संचालक के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज की है।

इंदौर क्राइम ब्रांच से की शिकायत

विधानसभा चुनाव 2018 के मप्र में मतदान होने के बाद और नतीजे आने से पहले बीजेपी आईटी सेल से जुडी गुरुग्राम की कंपनी वैल्यू फर्स्ट डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मतदाताओ को कॉल कर यह पूछा जा रहा था कि इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने किसे वोट दिया और 2013 में किसे वोट दिया था इसकी जानकारी लगने के बाद मप्र कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने इसकी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच को की थी।

कई धाराओं में प्रकरण दर्ज

दिए गए मोबाइल नम्बर्स के आधार पर क्राइम ब्रांच द्वारा शिकायत की जांच करने पर नंबर गुरुग्राम की वैल्यू फर्स्ट डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आशीष भोला के खिलाफ धारा 126 और 188 के तहत तुकोगंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। दरअसल वैल्यू फर्स्ट डिजिटल कंपनी द्वारा सर्वे कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा था कि चुनाव के नतीजे आने से पहले वो यह पता कर सके कि मतदाताओ का किस पार्टी के प्रति रुझान था लेकिन इसी सर्वे के प्रयास ने बीजेपी आईटी सेल के लोगो को परेशानी में डाल दिया।