Loading...
अभी-अभी:

मनावरः उज्जवला यूरिया खाद घोटाला, खाद के बैग से निकल रहे कंकड़-पत्थऱ  

image

Jun 28, 2019

अशोक पाटीदार- एक तरफ किसान कर्ज माफी को लेकर परेशान हैं, दूसरी तरफ मौसम की मार। इन सबसे बाहर निकल भी आये तो अब मिलावट ने किया परेशान। यह मामला है  आदिम जाति सेवा समिति बालीपुर का। ग्राम जाजमखेड़ी के किसानों ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बालीपुर से निम कोटेट उज्जवला यूरिया खाद खरीदा। खाद के बेग में निकल रहे कंकर पत्थर, जिसकी शिकायत किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से की। अधिकारी मौके पर पहुंचे और पैक बेग को खोलकर देखा तो खाद के बैग से सचमुच कंकर पत्थर निकले। जिसका सेम्पल लिया और खाद कंपनी के खिलाफ मौका पर पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारी को भेज दिया गया।

अन्नदाताओं के साथ आए दिन हो रही धोखाधड़ी

चार दिन पूर्व भी एक श्रीराम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल के महावीरा सुपर खाद के बैग में 1 से 2 किलो खाद कम निकला था, जिसकी किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से की थी। अधिकारियों द्वारा कम्पनी के खिलाफ मनावर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं अब फिर ग्राम जाजमखेड़ी के किसान के घर नीम कोटेट उज्जवला यूरिया खाद के बेग के अंदर कंकड़-पत्थर निकले। जिसकी शिकायत किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को की। कृषि विभाग के अधिकारी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बालीपुर पहुंचे व खाद के बैगों को खोला गया तो उसमें कंकड़-पत्थर निकला। जिसका सैंपल लेकर मौके पर पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा दिया गया। अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जो भी आदेश दिया जाएगा, उस हिसाब से खाद कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।